ताजासमाचार

टाटा पॉवर सोलर प्लांट एवं अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा साइंस फेयर (विज्ञान मेला) हुआ थढ़ोद सिंगोली हाई स्कूल में सम्पन्न

डिकेन - राकेश चारण December 12, 2023, 12:38 pm Technology

डिकेन। टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (अगस्तया फाउंडेशन) द्वारा चलाए जा रहें लैंब आन बाइक प्रोग्राम मे शासकीय हाई स्कूल थडोद मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे माध्यमिक विद्यालय थडोद के 30 छात्र-छात्राओं ने 15 विभिन्न विज्ञान के मोडल को प्रजेंटेशन किया जिसमे दृष्टि कि हठता,रेडियोमीटर,सोलर एनर्जी किट,कपल पेंडुलम,गति की जडत्वता,दाब मोडल,ह्युमन टोर्सो,पेरीस्कोप,केलेड्योस्कोप,लंग्स मोडल ,मानव ह्रदय एंव ऊर्जा स्थानांतरण मोडल आदि कई प्रकार के मोडल का प्रजेंटेशन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा पावर के रीजनल डाइरेक्टर भक्तिराजन ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ये रहें प्रवीण (टाटा पावर प्रोजेक्ट आफिसर), रामकृष्ण (एच आर टाटा पावर) एंव वरुण चतुर्वेदी (टाटा पावर सीएस आर) जगदीश (थडोद सरंपच) विज्ञान प्रदर्शनी मे भाग लेने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया। 

विज्ञान प्रदर्शनी के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया कार्यक्रम मे लगभग 300 विघार्थि सम्मिलित हुऐ साथ ही दिलीप शर्मा प्राचार्य हाईस्कूल थडोद ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था सैद्धांतिक रूप से हमेशा ही अच्छा प्रयास करती आ रही है किन्तु प्रक्टिकल के माध्यम से जो टाटा पावर द्वारा सिगोंली एंव डिकेन के अलग-अलग एक दर्जन माध्यमिक स्कूलों मे हैडंस आन शिक्षा दी जा रही है वह छात्र- छात्रओ के लिए अत्यंत उपयोगी एंव सराहनीय है। 

सिंगोली क्षेत्र मे अनवर हुसैन मसुंरी तथा डिकेन क्षेत्र मे अनिल राठोर द्वारा लैब आन बाइक प्रोग्राम को संचालित किया जाता है।

Related Post