ताजासमाचार

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, एक वर्षीय बच्चा घायल, गांव में छाया मातम, पीछे से आ रही बस के टक्कर मारने से हुआ हादसा

डेस्क रिपोर्टर November 22, 2023, 1:08 pm Technology

गुजरात के दाहोद से गोधरा के बीच सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दत्तीगांव क्षेत्र के ग्राम कुशलपुरा निवासी महिला सहित दो बच्चे शामिल हैं। जबकि एक वर्षीय बच्चा घायल हो गया। इनकी मौत की खबर फैलते ही कुशलपुरा गांव में मातम छा गया। मंगलवार शाम करीब सात बजे तीनाें के शव गांव लाए गए। घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुशलपुरा निवासी मन्नू (मनोहर) गुंडिया अपनी पत्नी के साथ गुजरात के मोरबी स्थित निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं। उसकी पत्नी पपीता बाई अपने तीन बच्चों के साथ गांव में दीपावली मनाने आई थी।

दीपावली मनाने के बाद 19 नवंबर की रात को वह तीनों बच्चों के साथ बस में सवार होकर गुजरात के मोरवी जा रही थी, लेकिन रात दाहोद के नजदीक पीछे से आ रही बस ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पपीता बाई अपने बच्चों के साथ बस में पीछे की सीट पर सवार थी। इससे पपीता बाई सहित नौ वर्षीय उसकी बेटी मुस्कान और छह वर्षीय बेटा प्रेम बुरी तरह घायल हो गए। इससे उनकी मौत हो गई। जबकि एक वर्षीय अन्य बेटा घायल हुआ है। नजदीक अस्पताल में तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन मन्नु के सुपुर्द किए गए। मंगलवार शाम करीब सात बजे शव लेकर मन्नू गांव पहुंचा।

गांव के सरपंच भीलसिंह गुंडिया ने बताया कि जैसे ही मंगलवार सुबह तीनों की मौत की सूचना मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। मंगलवार शाम को शव गांव पहुंचे। इस कारण अब अंतिम संस्कार गांव के स्थानीय मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

Related Post