राजधानी भोपाल में सोमवार देर रात बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर को रोक कर तोड़फोड़ करने के साथ करीब चार लाख रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने घटना के छह घंटे के अंदर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में लूट की एफआईआर कराने वाले ट्रक ड्राइवर और उसके दो दोस्तों को फर्जी लूट की कहानी बनाकर झूठा मामला दर्ज करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
लूट की फर्जी कहानी बनाने का मास्टर माइंड ट्रक ड्राइवर ही निकला। घटना सोमवार देर रात अवधपुरी थाना क्षेत्र की बताई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने ट्रक मालिक को चूना लगाने और पैसे को अपने उपयोग में लेने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने लूटी गई रकम के साथ वारदात में उपयोग की गई बाइक जब्त कर ली है।
अवधपुरी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती के अनुसार, 24 वर्षीय राहुल नायक पुत्र मान सिंह कान्हासैया थाना बिलखिरिया का रहने वाला है। वह नजाकत खान नाम के ट्रांसपोर्टर का आयशर ट्रक चलाता है। राहुल ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को आयशर ट्रक में किसान पाइप लोड कर चौरई जिला छिंदवाड़ा गया था। वहां उसने यश ट्रेडर्स पर 450 किसान पाइप उतारे और एक लाख 97 हजार 100 रुपये का भुगतान प्राप्त किया। इसके बाद दो अन्य दुकानों पर पाइप उतारे और कुल चार लाख का भुगतान लेकर ट्रक सहित वह भोपाल लौट रहा था।
सोमवार रात करीब एक बजे ग्राम झागरिया बायपास रोड पर पहुंचा, तभी एक मोटर सायकिल से दो अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंचे और ओवरटेक करते हुए वाहन रूकवा दिया। फरियादी के ट्रक रोकते ही बदमाशों ने डंडा मारकर कांच फोड़ दिया और जबरन गेट खोलकर केबिन में चढ़कर मारपीट की और रुपयों से भरा थैला, एक कीपैड और एक टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। बदमाशों के हमले में उसे पैर और घुटने में गंभीर चोट आई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी से जब दो-तीन बार पूरा घटनाक्रम पूछा तो कहानी कुछ संदिग्ध लगी। इसके बाद उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो ड्राइवर राहुल ने बताया कि उसने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई थी। उसके बाद पुलिस ने उसके साथियों अभिषेक ठाकुर (21) और संजय नायक (20) दोनों निवासी कान्हासैया बिलखिरिया को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से लूटी गई पूरी रकम, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर ली गई है।