मध्य प्रदेश के जबलपुर के पनागर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. दरअसल, आपसी विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को थप्पड़ मार दिया था. इसका बदला देने के लिए एक परिवार ने युवक पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
जबलपुर में चांटा मारने के मामूली विवाद पर एक परिवार के 5 सदस्यों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना सोमवार शाम की है जब पनागर के कसही गांव के रहने वाले सौरभ श्रीपाल का जीतू भूमिया नाम के युवक से किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि सौरभ ने जीतू को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद जीतू विवाद करते हुए वहां से चला गया और अपने घर जाकर उसने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी.
इसके बाद जीतू चाकू लिए और परिवार के अन्य सदस्य पूजा, कौशल्या और अन्य लोग लाठी डंडे लेकर कसही गांव पहुंचे जहां सौरभ के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान जीतू ने सौरभ के पीठ और सीने में चाकू से वार किए और मारपीट करते हुए भाग गया. इस हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल पनागर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी और ज्यादा खून बहने की वजह से कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
वारदात की जानकारी मिलते ही पनागर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की. इसके बाद पूजा और तीन अन्य आरोपी पकड़ में आ गए, लेकिन जीतू भूमिया भागने में सफल हो गया. सौरभ की मौत के बाद मेडिकल अस्पताल में उसका पीएम करवाया गया है. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार जीतू भूमिया की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस वारदात के बाद से गांव में आक्रोश की लहर है और लोग तत्काल आरोपी जीतू को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.