छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा सहित 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन सबके खिलाफ हत्या के प्रयास को लेकर खजुराहो थाने में मामला दर्ज हुआ है। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने उनके विरुद्ध जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने विक्रम सिंह नाती राजा सहित अन्य पर धारा 307 341 147 149 294 506 427 के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि यहां मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हुआ था और विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर सलमान की कथित हत्या को लेकर भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। इसे लेकर क तरफ दिग्विजय सिंह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे वहीं वीडी शर्मा ने आरोप लगाया था कि चुनाव प्रभावित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से कुचलकर हत्या की है, इसकी जांच होना चाहिए।