मध्य प्रदेश के हरदा जिले से दरिंदगी का मामला सामने आया है. जिले के हरदा के सिराली थाना क्षेत्र में आरोपी ने 13 साल की नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया. दुष्कर्म के मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची ने खुद घरवालों को आपबीती सुनाई. उसकी आपबीती सुनकर घरवालों के होश उड़ गए. उसने बताया कि उसके पड़ोसी ने ही गुटखा मंगाने के बहाने उसे घर के अंदर बुलाया और दुष्कृत्य को अंजाम दिया. बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उसके बाद से आरोपी फरार है. इस घटना के बाद से इलाके के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सिराली थाने पहुंचकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.