ताजासमाचार

नशे में धुत युवकों का विवाद दो परिवारों में खूनी संघर्ष में तब्दील, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल, पुलिस मोके पर पहुंची, घायलों का इलाज़ जारी

डेस्क रिपोर्टर November 14, 2023, 3:34 pm Technology

कटनी जिले में चौधरी समुदाय के दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। इस मामले में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम खरखरी का बताया गया है। जहां नशे में धुत युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट की जानकारी लगते ही दोनों पक्ष के परिवार मामले को शांत करवाने की बजाए खुद झगड़े में कूद गए और एक दूसरे को मारने काटने के लिए उतर गए।

इस मामले में महिलाएं, बच्चों से लेकर घर के बूढ़े भी बुरी तरह घायल हो गए। इधर, विवाद को लेकर लोगों ने पूरे मामले की सूचना कुठला पुलिस को दी। इसके बाद गश्त लगा रही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ग्राम खरखरी में नशे में धुत कुछ लोगों ने आपस में विवाद कर एक दूसरे को लहूलुहान कर दिया है। 2 पक्षों की महिला, बच्चे सहित 2 दर्जन लोग घायल हुए थे। जिन्हें पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया गया। दोनों पक्षों से आवेदन आए हैं जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। 

Related Post