जिले में चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। लगभग रोजाना किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हो रही है। ताजा मामला खालवा थाना क्षेत्र का है। यहां घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ती के कच्चे मकान में अज्ञात नकाबपोश बदमाश घुसे और दंपत्ती को पीटकर उनके चांदी के जेवर और नगदी लूटकर ले गए।
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों पर केस दर्ज जांच शुरू की है। फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अज्ञात तीन बदमाशों ने घर के अंदर रात्री में घुसकर मेरी पत्नी का गले में पहना हुआ चांदी का तागला, चांदी के जेवरात और नगदी लूट कर ले गए।
इधर, जड़ी-बूटी की दुकान का हिसाब करने की बात को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे के ऊपर चाकू निकाल लिया। बीच बचाव करने आई एक दुकानदार की पत्नी को चाकू लग गया। जिससे वो घायल हो गई। फरियादी की शिकायत पर पदमनगर थाना पुलिस ने आराेपित पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
फरियादी राकेश चीतौडिया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मैंने व आरोपित मलखान ने जड़ी बूटी दवाई बेचने के लिए अलग-अलग दुकान लगाई थी। हिसाब किया तो आरोपी मलखान ने अपना धंधा कम बताया। मैंने कहा कि तु आज धंधा कम क्यों बता रहा है।
इसी बात को लेकर आरोपित मलखान ने फरियादी राकेश को गालिया देने लगा तो फरियादी ने उसे गालिया देने से मना किया। जिसके बाद आरोपित मलखान उसके हाथ में छोटा चाकू लेकर मारने दौड़ा। बचाव करने के लिए फरियादी की पत्नी सुनिता आई तो मलखान ने सुनिता के सिर पर सामने चाकू से मार दिया। जिससे चोट आकर खुन निकलने लगा। पुलिस ने आरोपित मलखान के खिलाफ केस दर्ज किया है।