मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन आज सोमवार को नीमच जिले की दो विधानसभा सीटों से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मनासा विधानसभा क्षेत्र-228 से जा़किर हुसैन और विधानसभा क्षेत्र नीमच-229 से एसडीपीआई उम्मीदवार इमरान हुसैन ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर एसडीपीआई के जिला उपाध्यक्ष राकेश मेणा ने मीडिया से कहा कि एसडीपीआई ने मध्य प्रदेश में अपने 6 उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें से दो उम्मीदवार नीमच जिले की मनासा और नीमच विधानसभा सीटों पर खडे़ किए हैं। जिन्होंने आज अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। एसडीपीआई लोकतंत्र के जिन उसूलों और मुद्दों पर काम कर रही है, हमें उम्मीद है कि जनता वोट देने में एसडीपीआई को प्राथमिकता देगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शमशाद अली, पूर्व जिला अध्यक्ष कयामुद्दीन शेख, जिला महासचिव जाफर शाह (एसडीपीआई पार्षद रामपुरा), पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद खान, जिला सचिव मज़हर अली, नीमच नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ रियाज़ राजा, रामपुरा नगर अध्यक्ष साजिद बाबर और रामपुरा नगर उपाध्यक्ष सईद अत्तारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।