केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दो पालियों में महाकौशल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की यह बैठक काफी हद तक कामयाब भी रही। क्योंकि जिस तरह डैमेज कंट्रोल के लिहाज से कार्यकर्ता असंतुष्ट दिख रहे थे उन्हें अमित शाह ने मना लिया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद उत्तर मध्य विधानसभा सीट से बागी तेवर दिखा रहे धीरज पटेरिया मान गए है। उन्होंने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा जैन वोट बैंक के लिहाज से पूर्व मंत्री शरद जैन भी उत्तर विधानसभा से टिकट न मिलने के बाद नाराज दिख रहे थे। लेकिन वह भी इस बैठक के बाद मान गए। वहीं पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह बब्बू भी टिकट न मिलने के बाद से नाराज थे। लेकिन आज शनिवार को अमित शाह से मुलाकात करने के बाद उनकी नाराजगी भी दूर हो गई। इसके अलावा दो दिन से गायब दिख रहे नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी टिकट न मिलने के चलते पार्टी प्रचार में नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन वह भी अपनी नाराजगी को दूर करते हुए पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए।