ताजासमाचार

BIG NEWS : आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, साढ़े तीन करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी को लिया हिरासत में, गाड़ी में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब

डेस्क रिपोर्टर October 29, 2023, 12:02 pm Technology

मप्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की अभी एजेंसियां एक्टिव हैं, पुलिस और आबकारी की खास नजर अवैध शराब परिवहन पर है, इसी क्रम में निर्वाचन में लगी फ़्लाइंग स्क्वाड टीम ने एमपी यूपी बॉर्डर पर अवैध अंग्रेजी शराब का एक बड़ा कन्साइनमेंट पकड़ा है, टीम ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है, साथ में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है।

चुनावों को देखते हुए जिलों की सीमाओं, खासकर ऐसे जिले जहाँ दूसरे राज्यों की सीमा मिलती है वहां बहुत सतर्कता बरती जा रही है, इसी सतर्कता का लाभ आज मिला है, सागर जिले के खुरई क्षेत्र में एमपी यूपी बॉर्डर पर FST ने करोड़ों रुपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी है, टीम ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक फ़्लाइंग स्क्वाड को सूचना मिली थी कि एमपी-यूपी बार्डर स्थित अटा कर्नलगढ़ से होते हुए अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। टीम को एक गाड़ी संदिग्ध दिखाई दी और जब उसकी तलाशी लो गई तो उसमें महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली, टीम ने जब ड्राइवर से शराब के कागज मांगे तो वो नहीं दिखा पाया जिसके बाद आबकारी विभाग ने शराब को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में मालूम चला है कि ये अंग्रेजी शराब दिल्ली से सिकंदराबाद (हैदराबाद ) जा रही थी।

सागर आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर दीपक अवस्थी ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक सर्विलांस टीम, पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसी क्रम में उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट (BIO Brand) परिवहन करते मिली है जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है। प्रकरण में आगामी विवेचना आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।

Related Post