विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत विधान सभावार ईव्हीएम. व्हीव्ही पीएटी मशीनों के कमीशनिंग कार्य के पूर्व प्रशिक्षण शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, आरओ, एआरओ, सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में कमीशनिंग की तैयारी, मशीनों को मतदान केन्द्रवार जमाने, कमीशनिंग में उपयोग होने वाली सामग्री की उपलब्धता, कमीशनिंग दल की बैठक व्यवस्था, मतदान पत्रों पर रिटर्निंग आफीसरों हस्ताक्षर, आवश्यक सहायक सामग्री, मतदान यूनिट की तैयारी, विधान सभावार उम्मीदवारों की संख्या, नई बैटरी, पेपररोल लगाने, सिम्बल लोडिंग, नियंत्रण यूनिट की तैयारी दिखावटी मतदान से संबंधित पीपीटी के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण एनएलएमटी डॉ.राजेश पाटीदार एवं एसएलएमटी मनोज जैन ने दिया। यह प्रशिक्षण कमिशनिंग कार्य में लगे दलों के प्रभारी, सदस्यों व सेक्टर अधिकारियों को प्रदान किया गया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।