ताजासमाचार

नाबालिग को अकेला पाकर की थी छेड़छाड़, शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण तो भागा आरोपी, तीन साल की जेल, दो हजार रुपये जुर्माना भी

डेस्क रिपोर्टर October 27, 2023, 12:00 pm Technology

हैंडपंप से पानी भरने आई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने तीन साल की सजा सुनाई है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था।

जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खांडेगर ने बताया कि मार्च 2020 में ग्राम मोकडी खाल में रहने वाली नाबालिग घर से कुछ दूरी पर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। उसी दौरान समीप खेत में पाणत कर रहने आरोपी गोविंद पिता स्वरूप बागरी ने नाबालिग को अकेला पाकर बुरी नियत से पकड़ लिया था और समीप खेत में ले जाने का प्रयास कर रहा था। नाबालिग के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण आ गये थे। जिन्हें देख गोविंद भाग निकला था। नाबालिग ने घर पहुंचकर घटना परिजनों को बताई। परिजन खाचरौद थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर मामले में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर रतलाम के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। तीन साल चली सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को तीन वर्ष कारावास की सजा के साथ दो हजार अर्थदंड से दंडित किया है।

Related Post