राजधानी भोपाल में कन्या भोज के नाम पर दो बच्चियों के अपहरण के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान पुलिस ने कुछ दिनों की रिमांड और मांगी थी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर चार दिन तक बढ़ा दी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की बैकग्राउंड खंगालने में जुट चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। उम्मीद है कि आगे की कार्रवाई में और कई खुलासे होंगे। पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि पाँच आरोपियों का कनेक्शन मानव तस्करों के साथ है।
कुछ दिन पहले कन्याभोज के दौरान भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर से दो बच्चियों को अगवा किया गया था। परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसके आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास मर्सिडीज कार भी बरामद की।
आपको बता दें आरोपियों द्वारा अगवा किए बच्चों के साथ अत्याचार और मारपीट की घटनाएं में सामने आई है। साथ ही उनसे घर के काम भी करवाते थे। वहीं पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाशी की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को दो और बच्चियां साथ मिली थी। उसकी जांच कर रही है और बच्चियों के बाल कटवाने वाली बात को लेकर आगे की तफ्तीश जारी है।