ताजासमाचार

टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा, उसी सीट पर BSP से लड़ेंगे चुनाव

डेस्क रिपोर्टर October 26, 2023, 11:34 am Technology

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. हालात ऐसे हैं कि जिस प्रत्याशी को कांग्रेस ने सुमावली विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था, चौथी सूची में उसका टिकट काट दिया है. इसके बाद कुलदीप सिकरवार ने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा के टिकट पर मैदान में उतर आए हैं.

उधर, क्षत्रिय महासभा भी कांग्रेस पार्टी का जिले भर में विरोध करने पर की बात कह रहा है. मामला सुमावली विधानसभा का है, जहां कांग्रेस पार्टी ने दूसरी सूची में कुलदीप सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद से ही सिटिंग एमएलए अजब सिंह कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की बात कर रहे थे.

उधर, क्षत्रिय महासभा भी कांग्रेस पार्टी का जिले भर में विरोध करने पर की बात कह रहा है. मामला सुमावली विधानसभा का है, जहां कांग्रेस पार्टी ने दूसरी सूची में कुलदीप सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद से ही सिटिंग एमएलए अजब सिंह कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की बात कर रहे थे.

इसके बाद कुलदीप सिकरवार ने पार्टी से इस्तीफा देकर अब बसपा का दामन थाम लिया है. बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप सिकरवार को सुमावली विधानसभा से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. कुलदीप सिकरवार काकहना है कि कांग्रेस ने मुझे नहीं टिकट दिया. एक तरह से मजाक बनाया है. यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जनता का कहना है तो में चुनाव लड़ूंगा.

Related Post