बागसेवनिया थाना इलाके के साकेत नगर में एक व्यापारी ने शराब के नशे में खुद के पेट में चाकू मार लिया। उसे मामूली चोट थी। पत्नी ने अस्पताल चलने का कहा, लेकिन उसने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। पत्नी ने घाव पर हल्दी लगा दी थी। अगले दिन तबीयत बिगड़ने पर पत्नी उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंची, वहां से उसकी नाजुक अवस्था को देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। व्यापारी के चाकू मारने का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी के मुताबिक आशीष दास (38) साकेत नगर में रहते थे। उनकी आरआरएल तिराहा पर दुकान थी और पान मसाले का कारोबार था। 14 अक्टूबर की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचे थे। इस बात को लेकर उनकी पत्नी प्रतिभा दास से कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने पर आशीष किचन में पहुंचे और सब्जी काटने वाले चाकू से खुद के पेट पर हमला कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में प्रतिभा ने बताया कि आशीष कभीकभार शराब पीते थे। 24 अक्टूबर की रात वह कुछ ज्यादा ही नशे में पहुंचे थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आशीष ऐसा कर लेंगे। पुलिस का कहना है कि पेट में घाव भी गहरा नहीं है। अनुमान है कि चाकू लगने से उन्हें संक्रमण हुआ और उनकी मौत हुई है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।