ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित लोको शेड एरिया में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है। युवक अपनी कार के पास खड़ा था, तभी हमलावर ने उसके सिर में गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक का नाम विक्रम रावत है। वे बनहेरी पनिहार से कांग्रेस समर्थित सरपंच थे।