ताजासमाचार

इकोस्पोर्ट कार में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार, डिकेन पुलिस को मिली सफलता, पढिए पूरी खबर

डिकेन - October 8, 2023, 9:02 pm Technology

नीमच जिले के डिकेन पुलिस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इको स्पोर्ट कार से 60 किलो अवैध डोडाचुरा के साथ में दो राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

डिकेन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.10.23 को मुखबिर सूचना के आधार पर सउनि अर्पिता बोहरा द्वारा मय फोर्स के कंजार्डा फंटा डिकेन पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शिशपालसिंह पिता समुन्दरसिंह जाखड जाति जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम पोहरका तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान, प्रदीप कुमार पिता शिवशंकर घिण्टाला जाति जाट उम्र 29 साल निवासी घिण्टालो का मोहल्ला ग्राम गंधेली तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ राजस्थान के कब्जे वाली एक काले रंग की फोर्ड ईक्को स्पोर्ट क्रमांक RJ 20 CH 2790 से दो सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरो से 60 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपीगणो को गिरफतार किया जाकर दोनो आरोपीगणों के विरूदध थाना रतनगढ़ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के संबंध मे आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है व आरोपीयो को कल न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा ।

Related Post