ताजासमाचार

गाँव सेमारडा में  ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस व मंडलम  के तत्वावधान में  महापुरुषों महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी

डेस्क रिपोर्टर October 3, 2023, 8:00 pm Technology

नीमच। महात्मा गाँधी जी व लालबहादुर शास्त्री  जी की जयंती पर दोनो महापुरुषों को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी। और उनके बताए हुए सत्य , शांति , सदभावना और अहिंसा के मार्ग पर चल कर नए भारत निर्माण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार , मंडलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार, वरिष्ट नेता ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष जगदीश धाकड, बाबू लाल जी पाटीदार, ब्लॉक उपाध्यक्ष गोविंद सिंह रावत , पूरणमल पाटीदार , वी पी सिंह , राजेंद्र विश्वकर्मा, गणेश पाटीदार,राजमल पाटीदार, जगदीश धाकड ,शरीफ़ मनसुरी, . मदन जाटव , देवीलाल रावत, हिमांसु बैरागी, छगनसिंह, कारुलाल पटेल, कारुलाल भोपा जी , बलवंत रावत, भँवरलाल , राजूभाई , नारायण, चंद्रलाल, हरिराम, मदनलाल, शांतिलाल,रमेश,पूरण आदि कांग्रेसजन और गाँववासी उपस्थित रहे ।

Related Post