ताजासमाचार

कलेक्‍टर जैन ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्‍याएं

डेस्क रिपोर्टर October 3, 2023, 7:52 pm Technology

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जन-सुनवाई करते हुए-65 आवेदकों से आवेदन प्राप्‍त कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उपस्‍थि‍त जिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्‍टर नेहा मीना, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सपना स्‍व सहायता समूह ग्राम धामनिया, झांझरवाडा व्‍दारा छात्र संख्‍या के मान से रसोईया की मांग की गई है। झांझरवाडा की सुखीबाई भील ने मकान खाली करने एवं डराने, धमकाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बोरखेडी की नंदुबाई नायक ने प्रधानमंत्री आवास में नाम जोडने, बोरखेडी की प्रेमबाई नायक ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, शंकर आईल मील के सामने स्‍कीम नं.7 की गीताबाई ने डूप्‍लीकेट (सत्‍यापित प्रतिलिपि) पट्टा दिलाने, रावनरूण्‍डी के मुकेश जाटव ने आवास जमीन दिलाने, रेवली देवली के कैलाशचंद्र कुमावत ने कृषि भूमि पर आने जाने का रास्‍ता खुलवाने, अरनिया के घीसालाल ने स्‍वामित्‍व की भूमि पर अतिक्रमण करने व जान से मारने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, पिपलिया रावजी के निवासीगणों ने वार्ड क्रमांक 19 में सडक के निर्माण में घटीया सामग्री उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जयसिंहपुरा के निवासीगणों व्‍दारा राजस्‍थान निवासी नानूराम व्‍दारा अमृतराम जटीया व्‍दारा जयसिहपुरा नईआबादी गौशाला के पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बसेडी भाटी की नीतु ने 5 वर्ष के लिए मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका नि:शुल्‍क प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

इसी प्रकार बैसला के रामचंद्र मीणा, यादव कम्‍युनिटी सेंटर समिति के चंदन सिह हरित, जमुनिया कला के कन्‍हैयालाल सरगरा, कुचबंदिया के माधवलाल, धाकडखेडी के प्रभुलाल धाकड, मोदी नगर नीमच के निवासीगण, नीमच सिटी के बनेसिह राजपुत, ग्‍वालटोली के राजेश बंजारा, निपानिया के सज्‍जनसिह, नई आबादी रावतखेडा के कारूलाल, जमुनियाकलां के विजय पंवार,  लखमी के अमरसिंह राठौर, रेवली देवली की अंगुरबाला,चिरमीखेडा की सुवाबाई बंजारा, एवं सुवाखेडा के रामलाल आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post