नीमच जिले के मनासा पुलिस ने अल्हेड फंटे पर रात्रि में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 किलो 410 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मानसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.10.2023 की दरम्यानी रात्री में थाना मनासा पर - पदस्थ उनि० भोपालसिंह सिसोदिया थाना मनासा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अल्हैड फंटा मनासा नीमच रोड से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अल्हैड फंटा मनासा नीमच रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी मांगीलाल पिता नाथु चंदेल बंजारा उम्र 38 साल निवासी खेडा बांगरेड को रोककर तलाशी लेते उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 410 ग्राम होना पायी गयी।
मनासा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर अवैध अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मोके की कार्यवाही कर आरापी के विरूध्द अपराध के 449 / 2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। वही आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि० भोपालसिंह, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर विवेक धनगर, आर तेजसिंह, आर अनिल धाकड व सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।