उज्जैन लोकायुक्त टीम ने नीमच जिले के मनासा तहसील कार्यालय में फौजदारी शाखा में पदस्थ बाबू को 12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरियादी एडवोकेट बलराम बैरागी की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
लोकायुक्त उज्जैन टीम के इंस्पेक्टर दीपक सेंगवार से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी बलराम बैरागी निवासी इंदौर एडवोकेट ने लोकायुक्त उज्जैन एसपी को शिकायत की थी कि मनासा तहसील कार्यालय में पदस्थ फौजदारी शाखा के बाबू विवेक चौहान द्वारा मकान का कब्जा दिलाने के मामले में पंचनामा बनाने के नाम पर तीन अलग-अलग मामलों में 18000 की रिश्वत मांगी जा रही है। जिसमें से 15000 में मामला फाइनल हुआ और 3 हजार की रिश्वत देने के बाद में आज लोकायुक्त टीम ने फरियादी की शिकायत पर मानस पहुंचकर 12000 की रिश्वत लेते तहसील कार्यालय के फौजदारी शाखा में पदस्थ बाबू विवेक चौहान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उक्त कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन डीएसपी राजेश पाठक, इंस्पेक्टर दीपक सेंगवार सहित टीम की सराहनीय भूमिका रही।