मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के बैनर तले प्रदेश के समस्त पटवारियों के साथ ही नीमच जिला के पटवारी भी 28 अगस्त 2023 से कलम बंद हड़ताल करते हुये अपनी विभिन्न मांगों को शासन से मनवाने हेतु धरने बैठे है| इस अवसर पर दिनांक 14/09/2023 को भारतीय जनता पार्टी के नीमच जिला अध्यक्ष पवन पटीदार धरना स्थल पर पहुचे और पटवारियों की समस्यों को सुना| पवन पटीदार ने लिखित आश्वासन दिया की पटवारीयो की समस्या एवं मांगो के निराकरण हेतु वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिघ्र ही निराकरण करवाने का प्रयास करेगे। इसके अतिरिक्त पटवारी संघ के मांगो के समर्थन हेतु 14 को धरना स्थल पर बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कमांडर, जनपद सदस्य प्रहलाद भटट, पूर्व सरपंच मुकेश शर्मा, एवं सरपंच संघ जिला नीमच के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह शक्तावत ने भी पटवारीयों की मांग का समर्थन किया तथा शासन से पटवारीयों की मांग मंजुर करने का निवेदन किया।
धरना स्थल पर मौजूद महिला पटवारीयो ने आज 2800 वेतनमान के नाम की मेहंदी लगाकर रचनात्मक कार्य का प्रदर्शन किया आंदोलन की अगली कड़ी में पटवारी संघ जिला नीमच के द्वारा जवासा से भादवामाता तक चुनर यात्रा निकाली जाकर मा भादवा की पूजा कर 101 फिट की चुनर भेंट कर पटवारी संघ की लंबीत मांगों के निराकरण हेतु प्रार्थना की जावेगी ।।