ताजासमाचार

लाडली बहनो के लिए खुश खबरी: मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की 1.31 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में पहुँचाई 1269 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि, 387 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

डेस्क रिपोर्टर September 10, 2023, 6:31 pm Technology

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना केवल योजना भर नहीं यह महिलाओं की जिंदगी बदलने का आंदोलन है। यह योजना महिलाओं की जिंदगी में खुशी भरने और उनकी आँखों में आँसू न रहने देने का भी आंदोलन है। हमारा संकल्प है कि हम बहनों को मजबूर नहीं रहने देंगे। सरकार उनकी जरूरतें पूरी करेगी और प्रदेश की सभी बहनें मजबूत बनेंगीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिला शक्ति को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर की बहनों के खातों में धनराशि पहुँचाई तो महिलाओं ने अपने शिवराज भैया की नजर उतारी।

ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित हुए इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना के तहत 1269 करोड़ 7 लाख रूपए से अधिक धनराशि अंतरित की। साथ ही रिमोट का बटन दबाकर लगभग 387 करोड़ रूपए लागत के दो दर्जन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। उन्होंने ग्वालियर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिये किए गए नवाचार पात्रता एप्लीकेशनमोबाइल एप का शुभारंभ भी किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों और शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुएगीत गुनगुनाते हुए प्रदेश भर की लाड़ली बहनाओं के खातों में एक एक हजार रूपए की धनराशि अंतरित की। साथ ही कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रूपए बहनों के खाते में हमने पहुँचाए थे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह से सभी बहनों के खाते में 1250 रूपए की धनराशि आयेगी।

मंच पर आगमन के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फूलों की स्नेह वर्षा कर अपनी बहनों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

हर जरूरतमंद बहन  के लिये बनवायेंगे पक्का घर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ऐसी सभी जरूरतमंद बहनों के पक्के घर बनवायेगी जो अभी कच्चे घरों में रह रही हैं। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सर्वे कर ऐसी बहनों का पता लगाया जायेगा, जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर नहीं बन पाए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर इसके आवेदन लिए जायेंगे। सरकार सभी जरूरतमंद बहनों को रहने के लिये जमीन के पट्टे देकर पक्के मकान बनवायेगी।

इस माह का बिल जीरो और आगे का बिल मात्र 100 रूपए आएगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने बिजली बिलों में बड़ी राहत देने का निर्णय भी लिया है। कम खपत वाले उपभोक्ताओं के मौजूदा माह के बिल सरकार जीरो करेगी। साथ ही अगले माह से उन्हें मात्र 100 रूपए बिल के रूप में जमा करने पड़ेंगे।

नारी शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी

ग्वालियर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नारी शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगीका नारा दिया। उन्होंने इस नारे की पहली पंक्ति स्वयं बोली और सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने दूसरी पंक्ति बोलकर महिला सशक्तिकरण को बल दिया। 

बहनों ने उतारी शिवराज भैया की नजर

प्रदेश भर की बहनों को मिल रहीं नित नई सौगातों से गदगद ग्वालियर जिले की कुछ महिलायें प्रदेश स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की नजर उतारने पहुँचीं थीं। तारागंज लश्कर निवासी श्रीमती कल्पना राठौर व श्रीमती शशि माहौर ने मंच पर पहुँचीं और मंगल थाली सजाकर शिवराज भैया की आरती की और उनकी नजर उतारी। 

Related Post