नीमच महिला थाने आज एक महिला ने पति और ससुर से जान का खतरा और डराने धमकाने सहित दहेज प्रताड़ना की शिकायत लिखित में की और न्याय की मांग की गई। फरियादी की शिकायत पर फिलहाल महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शिकायती आवेदन के अनुसार फरियादी नीलम पति कन्हैया लाल निवासी हर्कियाखाल सांदा जिला नीमच, हाल मुकाम दामोदरपुरा तहसील जावद ने लिखित में शिकायत करते हुए अपने पति और ससुर पर दहेज प्रताड़ना के लिए प्रताड़ित करने की आरोप लगाए और कहा कि हाल मुकाम जहां निवास कर रही है, वहां पर भी ससुर ने पहुंचकर 5 वर्षीय पुत्री को छीना और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी महिला के आरोप है कि ससुराल मे सास ससुर और पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते व मारपीट करते हैं। इसी को लेकर घर से निकाल दिया, वहीं कई बार जान लेने की धमकी भी दी गई। फरियादी महिला के आरोप है कि 2 लाख की दहेज की मांग के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने आज महिला थाने सहित नयागांव चौकी पर पहुंचकर पूरे मामले में लिखित में शिकायत करते हुए न्याय की मांग की गई।