ताजासमाचार

दिन में जनता ने की गुंडागर्दी की शिकायत, शाम को बाइक पर सवार होकर एसपी निकले भ्रमण पर, 35 के लगभग बदमाशों की खुलेंगी फाइलें, पढिए पूरी खबर

रतलाम - September 8, 2023, 8:33 pm Technology

मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस कप्तान राहुल लोढ़ा द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। दिन में आम जनता द्वारा गुंडागर्दी की शिकायत मिलने पर शाम को एसपी अचानक की बाइक पर सवार होकर कानून व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े। इससे पुलिस अमले में भी हलचल मच गई। एसपी ने दीनदयाल नगर क्षेत्र में कई पांइट देखे और आम जनता से चर्चा कर पुलिस को बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने अपराधों की रोकथाम के लिए बेसिक पुलिसिंग सुधारने, जुए सट्टे और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। इसके बाद आज रतलाम एसपी मोटरसाइकिल पर ही शहर के निरीक्षण पर निकले है। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर और धीरज शाह नगर क्षेत्र में कुछ देर तक चर्चा रही की पुलिस की बड़ी कार्यवाही होने वाली है। लेकिन एसपी क्षेत्र का मोटरसाइकिल पर निरीक्षण कर रवाना हो गए। इस दौरान एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाने से संबंधित अपराधों और गुंडा तत्वों की जानकारी भी थाना प्रभारी से ली।

एसपी ने बाइक पर किया क्षेत्र का भ्रमण

आम जनता से मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी राहुल लोढा गुरुवार रात को बारिश में ही बाइक पर सवार होकर निकल गए। उन्होंने थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया एवं क्षेत्र के जवानों को साथ लेकर दीनदयाल नगर, ईश्वर नगर, राम रहीम नगर, धीरज शाह नगर, सगोद रोड आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने पुलिस पॉइंट भी देखें। एसपी श्री लोढा ने मौजूद जनता से भी चर्चा कर कानून व्यवस्था की स्थिति जानी। क्षेत्र की जनता ने जब एसपी से बदमाशों द्वारा खुले में कुछ स्थान पर शराब पीने की शिकायत की, तो एसपी उन स्थानों पर भी चेकिंग के लिए पहुंचे।

35 बदमाशों की गुंडा फाइलें खुलेगी

क्षेत्र के निरीक्षण के बाद एसपी राहुल लोढ़ा ने पुलिस से ऐसे बदमाशों की सूची बनवाई जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही है और जिनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हुए हैं। एसपी ने ऐसे 35 के लगभग बदमाशों की नई गुंडा फाइल खोलने के निर्देश क्षेत्रीय पुलिस को दिए हैं। एसपी ने बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। एसपी ने थाना प्रभारी को गश्त व्यवस्था को प्रभावी बनाने, क्षेत्र में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग करने, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने एवं जुआ सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

इनका कहना -

कल दीनदयाल नगर क्षेत्र की आम जनता ने मिलकर कुछ समस्याएं बताई थी, इसके बाद रात में मैंने क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्षेत्र के बदमाशों की सूची भी बनवाई गई है। 35 के लगभग बदमाशों की गुंडा फाइल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। असामाजिक तत्वों और गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। - राहुल लोढा, एसपी रतलाम

Related Post