एक महिला पर पति द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है। दहेज के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी को पानी भरे कुएं में धकेल कर रस्सी के सहारे छोड़ दिया। खास बात ये है कि खुद पति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
दहेज़ लेना और दहेज देना कानूनन अपराध है और दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना तो और भी संगीन अपराध है लेकिन समाज में बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जो इन बातों से ऊपर खुद को समझते हैं , नतीजा ये होता है कि फिर उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती है, ताजा मामला ऐसा ही है जिसमें हैवान पति ने दहेज़ के लिए अपनी ही पत्नी को रस्सी से बांधकर पानी भरे कुएं में लटका दिया, पत्नी मिन्नतें करती रही लेकिन हैवान पति का दिन नहीं पसीजा।
हैवान पति ने पत्नी को कुएं में लटकाया
मध्य प्रदेश के नीमच में एक महिला पर पति द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है। दहेज के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी को पानी भरे कुएं में धकेल कर रस्सी के सहारे छोड़ दिया। खास बात ये है कि खुद पति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।