इंदौर में एक मुंहबोले मौसा ने नाबालिग से रेप कराया, फिर गैंगरेप की फर्जी कहानी रच दी। उसने नाबालिग को माता-पिता का कर्ज चुकाने के लिए रुपए कमाने का लालच दिया था। मौसा एक अमीर युवक को फंसाकर रुपए वसूलना चाहता था। साजिश के मुताबिक उसने बजरंग दल कार्यकर्ता को ले जाकर मामला उठाया और लसूड़िया पुलिस को सूचना दी। पूरे मामले में पुलिस रातभर कहानी और प्लानिंग बदलती रही। हालांकि, मंगलवार सुबह होत-होते पर्दा उठ गया। इसके बाद पुलिस ने मुंहबोले मौसा और उसके साथी को आरोपी बना दिया। लसूड़िया पुलिस ने मामला विजयनगर पुलिस को सौंप दिया है।
एफआईआर में लड़की ने बताई पूरी कहानी
लड़की ने पुलिस से कहा- मम्मी-पापा के बीच रोज झगड़े होते हैं। घर का ऐसा माहौल देखकर मुझे दुख होता। मेरे मुंहबोले मौसा हेमंत का हमारे घर पर आना-जाना था। वह घर के बारे में सब जानते थे। एक बार जब वो मम्मी-पापा से मिलने आए तो दोनों घर पर नहीं थे। मौसा ने मुझसे कहा कि तेरे मम्मी-पापा पर बहुत कर्ज है, जो तू चुका सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक तरीका है। मैं सब फील्डिंग जमा दूंगा। इसमें पुलिस का मैटर होगा। पहले मैं डर गई। उनको मना कर दिया।
एक बार पापा ने फांसी लगाने की कोशिश की तो मम्मी ने कहा कि सब जहर खाकर मर जाते हैं। उसके कुछ दिन बाद मौसा फिर घर आए तो कहा कि छोटी खजरानी का एक काम है। यहां रहने वाले फाजिल और जीतू में से एक ने एक करोड़ दस लाख की कार खरीदी है। मौसा ने कहा कि इन पर केस ठोक देंगे तो बहुत पैसा आएगा। तू नाबालिग है। एक बार फिर मैंने डर के कारण मना कर दिया।
घर की तंगी देखकर मैंने एक हफ्ता पहले हेमंत मौसा को कॉल किया। मैंने कहा कि जो आप कहेंगे वह करने को तैयार हूं। तो मौसा ने कहा- फील्डिंग जमाता हूं। दो दिन बाद मौसा ने मुझे एलआईजी चौराहे के पास गार्डन में मिलने बुलाया और कहा कि मैं तुझे दो लड़कों फाजिल और जीतू के फोटो दिखाऊंगा। इन पर तुझे बलात्कार का केस लगाना है।
मौसा ने कहा था पुलिस को बताना कि फाजिल ने तुझे छोटी खजरानी के पास मिलने बुलाया। यहां से जीतू को कॉल किया। जीतू सफेद रंग की कार लेकर आया और वह अपने साथ कार में बैठाकर ले गए। कार में जूस पिलाया और मेरे साथ गलत काम किया। फिर कहना कि मुझे याद नहीं रहा, बॉम्बे अस्पताल चौराहे के पास मुझे थोड़ा होश आया।
इसके बाद आगे चौराहे के पास इन्होंने मुझे गाड़ी से फेंक दिया। फिर मैं बजरंग दल वालों के साथ मंदिर से निकलते हुए तुझे देख लूंगा। फिर तुझे थाने ले आएंगे। तुझे थाने में रिपोर्ट करना है। मेडिकल वाली डॉक्टर को में झूठी रिपोर्ट बनाने के पैसे दे दूंगा। फिर एफआईआर के एक माह बाद तू केस खत्म करने के एक करोड़ रुपए मांगना। तेरी मां का कर्जा उतर जाएगा।
मैंने इमोशनल होकर मौसा की साजिश के तहत काम करने के लिए हां कर दी। अभी दो-तीन दिन पहले हेमंत मौसा ने मुझे छोटी खजरानी मस्जिद के पहले कैफे में मिलने बुलाया। वहां पूरी कहानी फिर से समझाई। 2 सितंबर को हेमंत मौसा ने सुबह 9 से 10 बजे के बीच बॉम्बे अस्पताल के यहां आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यहां बॉम्बे अस्पताल से तुझे मेरे पीछे-पीछे आना है।
मैं जिस लोकेशन पर हाथ झटकूं तुझे वहीं गिरना है। यह कहकर वह निकल गए। 3 सितंबर को मौसाजी ने मुझे मालवीय नगर गार्डन में मिलने बुलाया। कहा कि सब सेटिंग हो गई है, लेकिन तुझे फिजिकल होना पड़ेगा। क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट सिंपल आई तो हम फंस जाएंगे। इस पर मैंने कुछ जवाब नहीं दिया और मैं घर चली आई।
फिर रातभर मम्मी-पापा का मकान की किस्त नही भरने को लेकर बहुत झगड़ा हुआ। पूछने पर मम्मी ने बताया कि किस्त नहीं भरेंगे तो हमारा घर चला जाएगा। यह सब देखकर अगली सुबह मैंने 9 से 10 के बीच में हेमंत मौसाजी को हां कर दी।
मौसा ने फिजिकल रिलेशन बनाने पर किया मजबूर
लड़की ने खुलासा करते हुए कहा कि मौसा ने उससे कहा कि तुझे एक लड़के के साथ जाना पड़ेगा। 12 बजे दोस्त की एक्टिवा लेकर एलआईजी के यहां नई बिल्डिंग के पास पहुंची। यहां एक लड़का मिला। उसने कहा कि हेमंत मौसा ने पहुंचाया है। यहां से वो मेरी गाड़ी पर बैठ गया। नजदीक ही प्रेस कॉम्प्लेक्स वाली गलियों से एक निर्माणाधीन मकान के यहां ले गया।
यहां एक तल में एक कमरा बना था, जिसमें ताला नहीं था। अंदर जाकर देखा तो वहां एक गद्दा पड़ा था। यह सब देखकर में जाने लगी। इस दौरान लड़के ने मेरा हाथ पकड़ लिया। जबरदस्ती की और कहा कि जो करने आई हो वह कर लो और अपने मम्मी-पापा के बारे में सोचो। इसके बाद उसने रेप किया।
यहां से निकालकर वह मुझे एलआईजी चौराहा लाया और निकल गया। मैं उसका नाम नहीं जानती, लेकिन सामने आने पर पहचान लूंगी। फिर मैं मोपेड देने के बाद अपने दोस्त के घर आ गई। मुझे मौसाजी का फोन आया कि अंधेरा होने तक रिक्शा से बॉम्बे अस्पताल के यहां आ जाना और मेरी बताई हुई जगह पर बेहोश होकर गिर जाना।
मैं हनुमान मंदिर से बजरंग दल वालों के साथ निकलूंगा। जब में पानी के छीटें डालू तो तू रोने लगना और फाजिल, जीतू और राहुल का नाम लेना। राहुल का नाम मुझे शाम को आने से पहले ही हेमंत ने बोलने के लिए कहा था। उनके कहने के बाद मैं अंधेरा होने पर रिक्शा से लोकेशन वाली जगह पर आ गई।
ऑटो से उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चली और बेहोश होकर गिर गई। उस दिन मैंने कुछ खाया भी नहीं था। मुझे सच में चक्कर आ रहे थे। पेट में भी काफी दर्द हो रहा था। हेमंत मौसाजी के बताए अनुसार मैंने तीनों के नाम ले लिए। रात में मुझे मेडिकल पर ले गए तो वहां मम्मी-पापा और घरवाले भी आ गए।
बाद में मुझे छोटी खजरानी और अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी लेकर गए। हेमंत मौसा जी ने जो भी मैसेज किए वह सब मैंने बता दिए। घरवालों को परेशान देखकर मुझे लगा कि सब गलत हुआ है। हेमंत मौसा ने मुझे इमोशनल ब्लैकमेल करके पूरी साजिश की है।
अफसरों को किया चकरघिन्नी
जोन-2 में डीसीपी अभिषेक आनंद खुद सड़क पर उतर कर लगातार चैकिंग कर रहे हैं। ऐसे में एमआईजी, परदेशीपुरा, विजयनगर और लसूड़िया में कार में नाबालिग के साथ इतनी बड़ी घटना होने से पुलिस अफसरों के कान खड़े हुए। इस पूरे मामले में नाबालिग के बयानों के बाद अफसर चकरघिन्नी होते रहे।
रातभर चली पूछताछ में लड़की ने टुकडों में कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सुबह तक मामले को सुलझा लिया। इस पूरे घटनाक्रम में अफसर भी पल-पल पर अपने बयान बदलते रहे। रात में उन्होंने गैंग रेप की पुष्टि तक कर दी थी।
इंदौर में 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने अपने दोस्त के साथ गैंगरेप की फर्जी कहानी गढ़ ली। वह जिन दोस्तों से कार हड़पना चाहती थी, उन्हें ही गैंगरेप के झूठे आरोप में फंसा दिया। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के इशारे पर लड़की ने पूरा षडयंत्र रचा, उन्होंने ही लड़की से रेप किया था। पूरे मामले में आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं नाबालिग को भी षडयंत्र के मामले में आरोपी बनाया है। नाबालिग सहित अन्य सभी नशा करने के आदी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि एक 15 साल की लड़की ने अपने तीन दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया। लड़की बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को निपानिया वाइन शॉप के पास झाड़ियों में मिली। कार्यकर्ता की सूचना पर पुलिस पहुंची और लड़की को थाने लेकर गई। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके साथ कार में गैंगरेप हुआ है। लड़की की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।