ताजासमाचार

MP Assembly Election 2023: जो जीतेगा उसे मिलेगा टिकट, ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

डेस्क रिपोर्टर August 29, 2023, 1:56 pm Technology

सिंधिया ने कहा कि कोई मेरा नही है कोई तेरा नहीं है ये कांग्रेस नहीं है, यहाँ सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो जीतने वाले हैं टिकट उसे ही मिलेगा।

Jyotiraditya Scindia : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो चली है। आज ग्वालियर में बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। इसमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सांसद, मंत्री-विधायक और हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे, यही से बीजेपी का चुनावी शंखनाद होगा। इसी बीच बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में 2023 और देश में 2024 का चुनाव भाजपा ही जीतेगी, इन चुनावों में कांग्रेस कहीं नहीं है। ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आये सिंधिया ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश में 2023 में हमारी ही सरकार बनने वाली है,  इतना ही नहीं 2024 में केंद्र में सरकार बनेगी।

जीतने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट,कांग्रेस को भी घेरा

वही अपने समर्थकों के टिकट कटने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि कोई मेरा नहीं, कोई तेरा नहीं है ,जो कोई है, सब भाजपा के हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटालों की बात करती है तो वो पहले अपने गिरेबान में झांके। उसके कार्यकाल का इतिहास ही घोटाले वाला रहा है। विधानसभा चुनावों में सिंधिया समर्थकों के टिकट के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि कोई मेरा नही है कोई तेरा नहीं है ये कांग्रेस नहीं है, यहाँ सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो जीतने वाले हैं टिकट उसे ही मिलेगा।

Related Post