ताजासमाचार

वैगनआर कार से अवैध डोडाचुरा बरामद, 20 पेटी में तोड़ बट्टे की चर्चा जोरो पर, पिंटू और दो नेताओं की  अहम भूमिका, सिर्फ प्यादे को बनाया आरोपी, पढिए पूरी खबर

डेस्क रिपोर्टर August 28, 2023, 7:03 pm Technology

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तो तस्कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे लेकिन नीमच पुलिस की कार्यप्रणाली उसके विपरीत देखने को मिल रही है। तस्करों से तोड़ बट्टे को लेकर सरवानिया पुलिस खासी सुर्खियां बटोर रही है।

अभी हाल ही में वैगनआर कार से 40 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त करते हुए धामनिया के नरेंद्र नाम के तस्कर को पुलिस ने आरोपी बनाया। लेकिन जिसके नाम पर वाहन है उस जगदीश पर सरवानिया चौकी पुलिस मेहरबान दिखाई दे रही है।

तोड़ बट्टे की चर्चा जोरों पर
सरवानिया महाराज चौकी पुलिस की वेगेनार कार से अवैध डोडा चूरा को लेकर की गई कार्रवाई के मामले में चौकी क्षेत्र में तोड़ बट्टे की चर्चा जोड़ों पर दिखाई दे रही है। वहीं सूत्र बताते हैं कि कार से 55 किलो अवैध डोडाचुरा बरामद किया गया था लेकिन नॉन कमर्शियल बनाने के लिए 15 किलो डोडा चूरा कम करते हुए 40 किलो का पुलिस ने कैसे बनाया। ताकि कोर्ट से आसानी से आरोपी को जमानत मिल सके।

वही जिसके नाम पर अवैध डोडाचूरा से भरा वाहन है , उससे भी आरक्षक के खास पिंटू और सरवानिया के स्थानीय दो नेताओं ने मिलकर अपनी दलाली के साथ में तोडबट्टै को अंजाम दिया गया।

हालांकि अब देखना यह होगा कि दोनों स्थानीय नेताओं ने तोड़ बट्टे में अपनी दलाली लेकर यह आश्वासन दिया है कि तोड बट्टे को अंजाम देने वाले आरक्षक को कोई तकलीफ नहीं आएगी। खैर पूरे मामले में देखना ही होगा कि नीमच पुलिस कप्तान अवैध डोडा चूरा और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सख्त रूख अपना रहे हैं। ऐसे में क्या पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और कॉल डिटेल से लगाकर लोकेशन खंगाली जाएगी और मुख्य तस्करों को सलाखो के पीछे पहुंचते हुए सीएम के अभियान को सफल बनाया जाएगा।

Related Post