नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में किसान के साथ दुकानदार की लापरवाही के चलते अन्नदाता की मेहनत उसकी उपज को बड़ा नुकसान हुआ है। मामले में रतनगढ़ थाने पर शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई तो शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जहां पर आवेदन देते हुए न्याय की मांग की गई।
सिंगोली तहसील के रतनगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बधावा के अंतर्गत आने वाले विरमपुरा निवासी लोकेश पिता खेमराज बंजारा ने शिकायत की और बताया कि किस प्रकार से एक माह पूर्व अपने पिताजी खेमराज बंजारा के नाम पर 5 बीघा जमीन है। जिस पर मक्का की फसल की बुवाई कर रखी थी । किसान द्वारा माया खाद बीज भंडार रतनगढ़ आलोरी चौराहा से मक्का का छिड़काव करने के लिए दवाई ली गई। दवाई छिड़काव करने के 4 से 5 दिन बाद ही किसान की फसल पूरी तरह से सूख गई। जिस पर किसान को अपनी उपज पर लगभग 70 हजार का नुकसान हुआ। जिस पर दुकानदार से जाकर किसान व उसके परिवारजन ने बोला तो उसने मक्का की जगह मूंगफली की दवा देना स्वीकार किया और बोला गलती से दवाई दे दी।
दुकानदार की गलती का नुकसान किसान को भुगतना पड़ा और जब किसान ने दुकानदार से हर्जाना देने की बात कही तो किसान का कहना है कि दुकानदार द्वारा उसे धमकाया गया कि जो करना हो कर लो तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। जिस पर रतनगढ़ थाने में 31 जुलाई 2023 को पीडित किसान द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर दुकानदार विजय को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पीडित किसान के आरोप है कि थाने में पुलिस ने बुलाकर 4 से 5 दिन बाद कहा कि आप खेत में चने की फसल बो दो और पुलिस द्वारा दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित किसान ने कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौपते हुए दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर्थिक मुआवजा दिलवाने की मांग की गई।