नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जाट चौकी पुलिस ने अवैध डोडा चुरा के मामले में ट्रैक्टर ट्राली से 4 क्विंटल डोडा चूरा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस से मिली जानकारी के जाट चौकी पुलिस को दिनांक 18.08.2023 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल गोल डूंगरी चौराहा, जाट विजयपुर रोड पर नाकाबन्दी के दौरान एक नीले रंग के सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक MP44AB8662 से 20 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन के जब्त किया किया गया तथा आरोपी चालक अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल रहमान जाति मुसलमान जयपुरी लोहार उम्र 53 साल निवासी आगर मोहल्ला ग्राम जाट थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ़ पर मौके से गिरफ्तार सुधा आरोपी अब्दुल जब्बार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रतनगढ़ पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं फिलहाल आरोपी अवैध डोडाचूरा कहां से लाया कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव, उप निरीक्षक मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट, प्रआर प्रवीण जोशी, आरक्षक सचिन कौशिक, आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक अनिल पाटीदार, आरक्षक सुनील डिंडोर तथा आरक्षक प्रकाश बिष्ट का सराहनीय योगदान रहा।