ताजासमाचार

Big BreaKing - ट्रेलर में डोडा चूरा की तस्करी, सामने आई नयागांव पुलिस, दो तस्कर गिरफ्तार, 26 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद, तस्करों में मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

जावद - August 16, 2023, 12:37 pm Technology

नीमच जिले के नयागांव पुलिस ने तस्कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्करी की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की। जहां राजस्थान पासिंग टाटा ट्रेलर में 26 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद करते हुए राजस्थान के दो तस्करो को नयागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया।

नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौड़ को दिनांक 15.08.2023 को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर टाटा ट्रेलर क्रमांक आर जे 07 जीसी 8620 में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 26 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया।

वही 2 आरोपी मनोज विश्नोई व विकास विश्नोई निवासीयान गोडु तहसील कोलायत जिला बिकानेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियो से डोडाचुरा के स्त्रोतों एवं अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Related Post