ताजासमाचार

सरवानिया चौकी पुलिस का कमाल, अवैध डोडा चुरा के मामले में तस्करों से तोड़ बट्टा, मौके पर पकड़े आरोपी, कागजों में फरार, श्याम के रंग में रंगे, पढ़िए खास खबर

जावद - August 14, 2023, 2:37 pm Technology

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तस्कर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे है। इसके बावजूद तस्कर राणा के मामले में कुछ पुलिसकर्मियों ने खाकी को दागदार किया। इसके बावजूद पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उन पर मेहरबान दिखाई दे रही है। ताजा मामला सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पर सरवानिया चौकी पुलिस ने अवैध डोडा चूरा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तस्करों को मौके से भगाने का खेल खेला और धामनिया क्षेत्र के श्याम के साथ 35 पेटी में एक आरक्षक और नेताजी ने तोड़ करवाया। जिसमें से 10 लाख की दलाली आरक्षक और नेताजी ने अपने पास रखी और 25 पेटी खाकी तक पहुंच गई।

सूत्र बताते हैं कि पूरे मामले में दो बाइक पर डोडा चूरा लेकर निकले तस्करों को पुलिस ने धामनिया गांव के बाहर गिरफ्तार किया। जिसके बाद श्याम नाम के तस्कर के साथ दलालों की बातचीत हुई और 35 पेटी में आरोपियों को निकालने और एक वाहन को निकालने का खेल खेला गया। पुलिस के कागजों में महज 30 किलो अवैध डोडा चूरा बताते हुए एक बाइक बताई और अज्ञात आरोपी बताते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर सरवानिया पुलिस ने आरोपियों को कागजों में फरार होना बताया गया। वही पूरी कार्यवाही का प्रेस नोट भी सरवानिया पुलिस द्वारा जारी नहीं किया गया ताकि मामले का भंडाफोड़ ना हो।

एसपी करे जांच तो होगा खुलासा

नीमच पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने जिले में आते ही तस्कर माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी ऐसे में अगर सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र में हुई 3 दिन पहले की अवैध डोडा चूरा की कार्यवाही के मामले में पुलिस कप्तान खुद जांच करें और कॉल डिटेल कंगाली जाए तो पूरे मामले का खुलासा होगा। और कई चौंकाने वाले तस्कर और तस्करों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आएंगे।

Related Post