ताजासमाचार

शासकीय स्कुल परिसर में रात्रि में असामाजिक तत्वों का आतंक, पानी के नल टंकी और खिड़कियों को पहुंचाते नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

थडौली - ईश्वर शर्मा July 31, 2023, 12:39 pm Technology

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थरौली ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमंत्या रावजी में रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है वह शासकीय संपत्ति को इनके द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है और तोड़फोड़ की जाती हैं। 

स्कूल प्राचार्य प्रेमलता खाती से मिली जानकारी के अनुसार हनुमत या रावजी प्राथमिक विद्यालय में रात्रि में प्रतिदिन असामाजिक तत्व जो है 6 बजे बाद घुस जाते हैं और स्कूल परिसर में ही शराब पीते हो स्कूल में बच्चों के पीने के पानी के नल से लगाकर स्कूल की लड़कियों को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता उनके साथ तोड़फोड़ की जाती है। जिसके चलते स्कूल में आने वाले बच्चों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाती और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

पुलिस प्रशासन को देना चाहिए ध्यान

शासकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमंतिया रावजी में तीन कमरे किचन शेड बना हुआ है। और वही पास ही पुरानी खंडहर बिल्डिंग भी हैं। स्कूल की बाउंड्री वाल नहीं होने से आसानी से असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में घुस आते हैं इसको लेकर स्थानीय थाना पुलिस को गस्त करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि स्कूल की शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों में डर हो।

Related Post