ताजासमाचार

Big News - सांप के काटने से 11 वर्षीय बालक की मौत, जावद थाना क्षेत्र का मामला, स्कूल टीचर पर लगे आरोप, पुलिस जुटी मामले की जांच में, पढ़िए पूरी खबर

जावद - July 28, 2023, 11:19 am Technology

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूपपुरा के 11 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत का मामला सामने आया। बालक की मौत के मामले में परिजनों ने स्कूल टीचर सुधा बैरागी पर स्कूल के पास ही उसके घर पर घास की सफाई करने भेजने के आरोप लगाए और कार्यवाही की मांग की। 

जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक का नाम मोहित नायक उम्र 11 वर्ष निवासी रूपपुरा बताया जा रहा है। जो कक्षा पांचवी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा में पढ़ाई करता है। विगत कल भी परिजनों के आरोप के अनुसार बच्चा स्कूल में पढ़ाई करने गया था तभी स्कूल टीचर सुधा बैरागी द्वारा स्कूल के पास ही उनके मकान पर दो बच्चों को सफाई करने के लिए भेजा गया। 

जब बच्चे स्कूल टीचर के घर पर घास की सफाई कर रहे थे तभी वहां पर सांप ने बच्चे को काट लिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद स्कूल टीचर को पता चला तो उसने किसी को भी जानकारी नहीं थी। जिस की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई। 

स्कूल बच्चे की मौत के बाद शव का पीएम करवाकर जावद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही जावद भाजपा नेता पूरण अहिर भी पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसे स्कूल टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और परिवार को न्याय मिलना चाहिए। 

वही पूरे मामले में जावद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां जांच के बाद जावद थाना प्रभारी का कहना है कि निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

शव रखकर प्रदर्शन 

स्कुल शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीएम के बाद परिजन शव रखकर कई समय से जावद में प्रदर्शन कर रहे है और वही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है जहा समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। 

Related Post