ताजासमाचार

मामा की जेसीबी चलने से पहले ही छूट भैया नेता आए हरकत में, नेताजी की फटकार के बाद मुंह लटकाए खुद हटाया अवैध अतिक्रमण, रतनगढ़ क्षेत्र में बेशकीमती जमीन अतिक्रमण ताओं के कब्जे से हुई मुक्त, पढ़िए पूरी खबर

रतनगढ़ - July 21, 2023, 1:30 pm Technology

नीमच जिले के जावद विधानसभा में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के क्षेत्र में भाजपा से जुड़े छूट गया नेता ही सरकारी बेशकीमती जमीन को हड़पने का खेल खेल रहे थे। इसके लिए दस्तावेजों में कहीं और जमीन खरीदी गई और सरकारी जमीन को निशाना बनाते हुए बेशकीमती जमीन को हड़पने का खेल खेला गया। मामा शिवराज की जेसीबी चलाने को लेकर जब सारी तैयारियां पूर्ण हो गई थी तो छूट भैया नेता हरकत में आए और खुद ही अपना अवैध अतिक्रमण मौके से हटाते हुए बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे से मुक्त किया गया।

गौरतलब है कि रतनगढ़ के मुक्तिधाम मार्ग स्थित सुलभ कांप्लेक्स के पास में सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला सुर्खियां बना था। पटवारी पंचनामा रिपोर्ट में रतनगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष पति  और परिषद के एक पार्षद सभापति सहित एक अन्य व्यक्ति का मौके पर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसके बाद तहसील न्यायालय से नायब तहसीलदार मोनिका जैन ने अतिक्रमण ताओं के खिलाफ बेदखली आदेश जारी किए।

दिनांक 10 जुलाई 2023 को नायब तहसीलदार मोनिका जैन ने सरकारी बेशकीमती जमीन को अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए 6 पटवारियों का दल का गठन किया। वही रतनगढ़ पुलिस से लगाकर नगर परिषद को पत्र लिखते हुए मौके पर व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया। जैसे ही पत्र लिखा तो अवैध अतिक्रमणता हरकत में आए पहले तो चर्चा है कि नेताजी के पास पहुंचे, जहा काटिया वाले बालाजी पर आयोजित रोजगार सहायकों के आयोजन के दौरान नेता जी ने दो टूक शब्दों में फटकार लगाई कि मैं ऐसे अवैध कामों को संरक्षण नहीं देता।

मामा की जेसीबी चलने से पहले ही हटा अवैध अतिक्रमण

सिंगोली तहसील के रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में मामा शिवराज की जेसीबी रतनगढ़ प्रशासन चलाता है, उससे पहले ही सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणता अतिक्रमण हटाने खुद जेसीबी लेकर पहुंचे और सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया। स्थानीय हल्का पटवारी पप्पू चौहान ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया और वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट पेश की।

नेताजी की फटकार, मुंह लटकाए घूम रहे

रतनगढ़ क्षेत्र में चर्चा है कि सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वाले छुटे भैया नेताओं की भाजपा के बड़े नेताओं से नजदीकी होने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के चलते दबदबा दिखाई दे रहा था। और इसकी आड़ में सरकारी जमीन को हड़पने का खेल खेला गया था। लेकिन जब प्रशासन ने बेदखली आदेश जारी करते हुए मामा शिवराज की जेसीबी चलाने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली तो नेताजी के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन नेता जी ने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं अवैध कामों को संरक्षण नहीं देता। जिसके बाद से ही अवैध अतिक्रमणता रतनगढ़ नगर में अपने मुंह लटकाए घूमते हुए दिखाई दिए। और मामा की जेसीबी चलने से पहले ही सरकारी बेशकीमती जमीन को अपने अवैध अतिक्रमण से मुक्त करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।

जमीन तो मुक्त हुई लेकिन क्या लगाएगा प्रशासन अपना बोर्ड

रतनगढ़ क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त तो हो गई लेकिन दोबारा उस भूमि पर अवैध अतिक्रमण ना हो इसके लिए क्या रतनगढ़ प्रशासन अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त सरकारी जमीन पर अपने स्वामित्व का बोर्ड लगाएगा। या फिर ऐसे ही दोबारा फिर कोई छूट भैया नेता बेशकीमती सरकारी जमीन को हड़पने का खेल खेलेंगे।

Related Post