ताजासमाचार

सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीण, विकास के दावों की खुल रही पोल, मनासा विधानसभा के इस गांव की तस्वीर, पढ़िए पूरी खबर

मनासा - July 15, 2023, 8:28 pm Technology

नीमच जिले के मनासा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली भमेसर ग्राम पंचायत के ग्राम बसंतपुर में बडोदिया सड़क की समस्या से नाराज ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। सालों से सड़क की समस्या से ग्रामीण परेशान है और बारिश के दिनों में कीचड़ से होकर तहसील मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। वहीं ग्रामीण कीचड़ के चलते वाहन चलाते समय हादसों का शिकार हो रहे हैं।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भदेसर ग्राम पंचायत के गांव बसंतपुर जहां लगभग 80 मकान होंगे और 400 के लगभग आबादी हैं। ऐसे में बसंतपुर से रामपुरा तहसील मुख्यालय तक जाने का जो रास्ता है उसमें बसंतपुर से बड़ौदिया तक 3 किलोमीटर की दूरी है। वह रास्ता बदहाल हालत के चलते कीचड़ भरा है। इस रास्ते से होकर ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां तक कि वाहन चलाते समय वाहन चालक फिसल कर गिर जाते और हादसों का शिकार होते हैं।

ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लगाकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इस और किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं, जिसके चलते इन दिनों ग्रामीणों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है।

विधायक को लिखा पत्र, नहीं हुई सुनवाई

मनासा विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली लेकिन ग्राम पंचायत भदेसर के ग्राम बसंतपुर से बड़ोदिया मार्ग तक जिसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है सड़क की बदहाल हालत को लेकर जब सरपंच रेखा पति पूरालाल डबकरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बारिश के दिनों में काफी समस्या है फिलहाल मोहरम डलवा कर अस्थाई समाधान किया जाएगा। वही सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि पूरे मामले में मनासा विधायक को 21 जनवरी 2023 को पत्र लिखा गया था। जिसमें लोक निर्माण विभाग से बसंतपुर से बड़ोदिया मार्ग स्वीकृत कराने की मांग की गई। 

Related Post