ताजासमाचार

विधवा महिला के साथ मारपीट, सिंगोली तहसीलदार ने लिया एक्शन, आरोपी को भेजा जेल, खेत पर जाने का बंद रास्ता खुलवा कर महिला को दिया न्याय, पढिए पूरी खबर

सिंगोली - July 14, 2023, 11:50 am Technology

नीमच जिले में कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा सभी अधिकारियों को शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण और खेत पर जाने के रास्ते के विवाद के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने विधवा महिला के साथ मारपीट के मामले में आरोपी को जेल भेजा। वही विधवा महिला को खेत पर जाने का बंद रास्ता खुलवाते हुए न्याय दिलवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली निवासी गुड्डी बाई पति स्वर्गीय पारसमल तिवारी का  रघुनाथपुरा में खेत है। जिस पर जाने का जो रास्ता है उस पर महिला के परिवार के विष्णु पिता घीसालाल तिवारी व उसके परिवारजनों द्वारा महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट करते हुए रास्ता बंद किया गया। महिला ने इसकी शिकायत सिंगोली थाने पर की। वही तहसीलदार राजेश सोनी के पास मामला पहुंचने के बाद तहसीलदार ने तुरंत प्रभाव से विधवा महिला की शिकायत पर आरोपी विष्णु पिता किशनलाल तिवारी को जेल भेजा गया।

वहीं पीड़ित महिला की शिकायत को सिंगोली तहसील दार राजेश सोनी द्वारा गंभीरता से लेते हुए रघुनाथपुरा स्थित उसके खेत पर जाने के बंद रास्ते को राजस्व टीम को मौके पर पहुंचकर खुलवाया गया।

Related Post