ताजासमाचार

Big News - टेंसी और ककड़ी की सब्जियों के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा था अवैध डोडा चूरा, नीमच सिटी पुलिस ने पिकअप वाहन में तस्करी करते अवैध डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - July 9, 2023, 8:58 pm Technology

नीमच सिटी पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर पिकअप वाहन से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं पुलिस फिलहाल तस्कर से अवैध डोडा चूरा कहां से लाया कहां ले जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस थाना नीमच सिटी को प्राप्त सूचना पर थाना नीमच सिटी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.07.2023 को नीमच फोरलेन बायपास रोड मालखेडा फटा नीमच से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक महिन्द्रा पिकअप एमपी 70 जी 0349 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। वाहन में आरोपी द्वारा 15 टेंसी की थेलियां व 75 ककड़ी की थेलियो के नीचे 4 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा हुआ पाया गया। अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया। कुल 60 किलो ग्राम डोडाचुरा व एक महिन्द्रा पिकअप एमपी 70 जी 0349 आरोपी गोविंद बावरी पिता परसराम बावरी निवासी मुण्डली मल्हारगढ़ जिला मंदसौर के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी को न्यायालय पेश कर दिनांक 15.07-2023 तक का पीआर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय कार्य उक्त प्रकरण में उनि राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, सउनि अखिलेश घोघडे, प्रआर 304 अनिल तोमर, प्रखर, 171 जितेन्द्र जगावत, आर 580 नन्दकिशोर राठौर, आर 515 माधव हाडा, आर 600 दशरथ थावरिया एवं सायबर सेल से आर. 136 लखनप्रताप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post