नीमच के नयागांव पुलिस ने अवैध डोडाचूरा की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सफलता हासिल की और राजस्थान के तस्कर सहित स्विफ्ट कार से अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। नयागांव पुलिस फ़िलहाल आरोपी से अवैध डोडाचूरा कहा से लाया कहा देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस जानकारी के अनुसार दिनांक 28.7.23 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर कार क्रमांक जीजे 01 केआर 0954 में (राज0) द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 180 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है एवं आरोपी महेन्द्र जाट निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपी से अन्य आरोपी गणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं अनुसंधान जारी है।