नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान के निंबाहेड़ा पुलिस पर लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने 12 बोर बंदूक व पिस्टल लूटते हुए फायरिंग कर दी। और राजस्थान पुलिस कर्मी को घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए। उस मामले में इनामी 3 आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके पास से 12 बोर बंदूक जब्त की गई थी। वही सिटी पुलिस ने पुलिस रिमांड में आरोपी लखन से पूछताछ की ओर फरार आरोपी दिनेश के मामा के खेत धामनिया से लूट की पिस्टल बरामद की गई।
राजस्थान पुलिस द्वारा सदर अपराध में बावरी जाति के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर निम्बाहेड़ा ले जाने के दौरान जेतपुरा फंटा पर राजस्थान पुलिस टीम के मारपीट कर हथियार छीनकर पुलिस पर फायर कर हथियार ले जाने की घटना में लूटी गई 12 बोर बंदूक आरोपियों से पूर्व में ही जप्त की जाकर आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया था।
इसी दौरान दिनांक 30.06.2023 कुख्यात आरोपी लखन बावरी से गहनता से पूछताछ की गई। जिसमे लखन बावरी द्वारा बताया गया कि घटना में राजस्थान पुलिस से मेरे द्वारा पिस्टल लुटी है थी। जो कि मैंने धामनिया में मेरे साथी दिनेश बावरी के मामा धर्मा वावरी के घर के पीछे खेत में छिपा रखी है। आरोपी लखन की निशानदेही से घटना में लूटी हुई 9MM पिस्टल जब्त कर ली गई है। आरोपियों से प्रकरण पूछताछ जारी है।