ताजासमाचार

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम को मिली सफलता, पिकअप से 11 क्विंटल अवैध डोडा चूरा बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - June 27, 2023, 8:20 pm Technology

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम को लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के अधिकारियों ने पिकअप वाहन से 11 क्विंटल डोडाचूरा बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम की कार्रवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ के साथ-साथ आरोपी भी गिरफ्तार होते हैं। 

विशिष्ट खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कि एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप कनेरा घाटा क्षेत्र से निंबाहेड़ा की ओर भारी मात्रा में पोस्ता भूसा ले जा रही है, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीम का गठन किया गया और 26.06.2023 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफल पहचान के बाद, महिंद्रा बोलेरो पिकअप को निंबाहेड़ा-आमा रोड पर रोका गया। सीबीएन के अधिकारियों को देखकर चालक ने गाड़ी तेज करके भागने की कोशिश की, जिसके कारण वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे एक दीवार से टकरा गया। सीबीएन टीम ने तत्परता, फुर्ती दिखाते हुए मादक पदार्थ तस्कर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

लगातार पूछताछ करने पर मादक पदार्थ तस्कर ने बताया कि महिंद्रा बोलेरो पिकअप में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। वाहन की गहनता से तलाशी ली गई और कुल 55 प्लास्टिक बैग जिनका वजन 1112.400 किलोग्राम था, बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, अवैध मादक पदार्थ के साथ महिंद्रा बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच चल रही है।

Related Post