ताजासमाचार

Big News - पिकअप में अवैध डोडाचूरा बरामद, डीकेन पुलिस की सफलता, एक तस्कर गिरफ्तार, सरवानिया चौकी क्षेत्र का भीमा भट्ट मौके से फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

डिकेन - राकेश चारण June 25, 2023, 5:25 pm Technology

नीमच एसपी अमित तोलानी के निर्देशों पर डिकेन चौकी पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध डोडाचूरा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वही सरवानिया चौकी क्षेत्र के आमली भाट का भीमा भट्ट तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। डिकेन पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। जिसके बाद कई और नामों के खुलासे की उम्मीद है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात डीकेन पुलिस को मुखबीर से अवैध डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नीमच-सिंगोली रोड़ कन्जार्डा तिराहे पर पहुचकर नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान मोरवन तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक आरजे 18 जीसी 3841 पर काला त्रिपाल ढका हुआ आती दिखाई। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए दिखे। पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास करते पिकअप चालक ने वाहन को रोकते पिकअप वाहन के चालक वाली सीट के पास वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति पिकअप की फाटक खोलकर खेतों तरफ भागा, जिसका पीछा फोर्स द्वारा किया गया।

लेकिन उक्त व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया तथा पिकअप वाहन के चालक को घेराबंदी कर पकड़ा तथा पिकअप वाहन चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम करण पिता मुरली जाति रावल भुईया (25) निवासी गंगा जी का खेड़ा पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) का होना बताया। वाहन चालक से पिकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम पता पूछते पिकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमली भाट थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) का होना बताया गया।

उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेते पिकअप में पीछे बाडी में 35 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 630 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा चूरा छिलका भरा हुआ मिला, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी गणों के विरुद्ध थाना रतनगढ़ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा प्रकरण में मौके से फरार आरोपी भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमली भाट थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) की तलाश एंव जब्तशुदा वाहन के वाहन स्वामी के पतारसी के प्रयास कर विवेचना की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव चौकी प्रभारी डीकेन सहायक उपनिरीक्षक शिवराज सिंह खींची, सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर योगेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षण ईश्वरसिंह चौहान, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक हिमांशु परमार, आरक्षक मोहन प्रकाश परमार, आरक्षक सोनेन्द्र राठौर, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, आरक्षक रविन्द्र जाट, आरक्षक धर्मेन्द्र गहलोत, आरक्षक दिनेश धाकड, आरक्षक रमेश चन्द्र, सैनिक विक्रमसिंह, सैनिक गणपत लाल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post