ताजासमाचार

रतनगढ़ प्रशासन आया एक्शन में, चलाई मामा शिवराज की जेसीबी, अतिक्रमणताओं के अतिक्रमण हटाए, किसानों को दिलाया कब्जा

रतनगढ़ - June 22, 2023, 7:34 pm Technology

नीमच कलेक्टर दिनेश जैन के सख्त निर्देशों के बाद जिले में प्रशासन एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहा है। जावद अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र के आलोरी पंचायत के अंतर्गत रतनगढ़ प्रशासन की जेसीबी अवैध अतिक्रमण ताओं के खिलाफ चली। वही पट्टाधारी किसानों को रतनगढ़ नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सीमांकन करते हुए कब्जा दिलाने की कार्यवाही की गई। रतनगढ़ क्षेत्र में लगातार अवैध अतिक्रमण ताओं के हौसले बुलंद हैं। सरकारी बेशकीमती जमीनों पर अवैध अतिक्रमण का खेल चल रहा है। इसके खिलाफ अब रतनगढ़ प्रशासन मामा शिवराज की जेसीबी लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ क्षेत्र के आलोरी पंचायत के अंतर्गत आने वाले जराड बाग क्षेत्र में रतनगढ़ तहसीलदार की मौजूदगी में प्रशासन का अमला 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर लेकर पटवारी और चौकीदारों के साथ मौके पर पहुंचा और सीमांकन करते हुए पट्टेधारी किसान रतनलाल, प्रकाश पिता रामा रेगर निवासी आलोरी, पट्टाधारी किसान भेरूलाल, अशोक कुमार, कैलाश चंद्र पिता खेमा रेगर निवासी आलोरी को पट्टे का कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई।

वही मौके पर तीन से चार अतिक्रमणताओं ने अतिक्रमण किया हुआ था जिसकी लंबे समय से शिकायत चल रही थी और पूर्व में प्रदेश हलचल ने इस अवैध अतिक्रमण को लेकर समाचार प्रकाशित किया था जिसके बाद रतनगढ़ प्रशासन हरकत में आया था और प्रकरण दर्ज करते हुए आज कार्रवाई के दौरान अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई रतनगढ़ प्रशासन द्वारा की गई।

Related Post