ताजासमाचार

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना बनेगी महिलाओं की ताकत- राकेश अहीर, ब्लाक कांग्रेस शहर द्वारा नारी सम्मान योजना फार्म भरवाने हेतु चलाया जा रहा सघन अभियान

नीमच - June 14, 2023, 10:06 pm Technology

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश अनुसार जिला प्रभारी नूरी खान व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश अहीर के नेतृत्व में शहर के हर वार्ड ने निरंतर नारी सम्मान योजना हेतु शिविर लगाकर फार्म भरवाए जा रहे है। 

ज्ञात रहे की कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार कांग्रेस की सरकार आने पर मध्य प्रदेश की हर नारी को प्रतिमाह 1500 रुपये ,  500 रुपए गैस, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा,  किसानों का कर्ज होगा माफ, पुरानी पेंशन होगी लागू आदि योजनाओं को लागू कर प्रदेश की जनता के हित में काम करेगी।  इसी कड़ी में 13 जून 2023 को दूसरे दिन भी वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस जनों की उपस्थिति में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए गये। 

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ने कहा कि कांग्रेस नारी सम्मान योजना महिलाओं की ताकत बनेगी। क्षेत्र की महिलाओं ने बाद चड़कर फॉर्म भरवाने में उत्सुकता दिखाई। कांग्रेस नेताओ ने क्षेत्र के रहवासी महिलाओं ने बड़चढकर नारी सम्मान योजना के फार्म घर घर जाकर भरे। मौके पर महिलाओं सहित आम जनता सभी ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर अनिल चौरसिया नंदकिशोर पटेल, उमरावसिंह गुर्जर , ब्रजेश मित्तल, राकेश अहीर, बाबू भाई सलीम,इकबाल कुरैशी, इकराम पहलवान, शहीद भाई काले,योगेश प्रजापति,ओम शर्मा मुकेश कालरा हिदायतुल्लाह खान, मनोहर अंब, धर्मेंद्र परिहार, लोकेश रियार, इलियास भाई ,लाला भाई यादव, शब्बीर पठान, फारुख कुरैशी , जावेद दुर्रानी सहित  कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Post