ताजासमाचार

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान, 5 हजार लीटर लहान और 14 लीटर देशी महुआ शराब जब्त, 12 प्रकरण पंजीबद्ध, जागरूकता रैली का आयोजन

नीमच - June 14, 2023, 9:51 pm Technology

नशामुक्त भारत हेतु अंतरराष्ट्रीय नशामुक्त दिवस 26 जून के अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश स्तर पर नशीली दवा आपूर्ति/ मांग/ नुकसान में कमी लाने हेतु दिनांक 12.06.23 से 26.06.23 तक जनजागृति से संबंधित नशामुक्त भारत पखवाड़ा चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशें के विरूद्व जनजागृति अभियान चलाने एवं नशें के सौदागरो के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

नशें के विरूद्व अभियान के तहत मनासा पुलिस द्वारा की ग्राम हाडी पिपलिया डेरों में दबिश देकर देशी शराब बनाने में प्रयुक्त कुल 5000 लीटर लहान कीमत एक लाख रूपये को नष्ट किया गया तथा 14 लीटर देशी महुआ शराब कीमती एक हजार चार सौ रूपये को जप्त किया। नीमच पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अभियान प्रारम्भ से आज दिनांक तक कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।

नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति केंद्र नीमच द्वारा थाना बघाना अन्तर्गत ग्राम बिसलवास कला में नशा मुक्ति जागरूकता के संबंध में स्टीकर चिपकाएं जाकर आमजन को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया तथा तम्बाकू निषेध अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया!

Related Post