ताजासमाचार

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के दो आरोपी, तीन राज्यों में नौ वारदातें, राजस्थान पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, शंकर और सुनील को नीमच से किया गिरफ्तार 

राजस्थान - सिरोही June 12, 2023, 9:38 pm Technology

सिरोही जिले में सरुपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा गांव में हुई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर रविवार को दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है। आरोपी नितोड़ा में 23-24 मई की रात्रि को पांच मकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात समेट ले गए थे। गिरफ्तार आरोपी जैतपुरा, पुलिस थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेश निवासी राहुल पुत्र शंकरलाल बाछडा कंजर व जैतपुरा पुलिस थाना नीमच सिटी मध्य प्रदेश निवासी सुनील बैरागी पुत्र रामुजी बैरागी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वरदातें करना भी कबूल किया है। 

उल्लेखनीय है कि नितोड़ा गांव में एक ही रात में पांच मकानों में चोरी की वारदात होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर एएसपी बृजेश सोनी व डीएसपी जेठू सिंह करनोत के सुपरविजन में थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने गहनता से जांच करते हुए मामला का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम चार दिन तक एमपी में रही और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

चोर गैंग जो नहीं रखती मोबाइल, कार की लाइट से करते हैं पहचान

पुलिस ने बताया कि अंतर्राज्यीय चोर गैंग के सदस्य अपने पास में मोबाइल नहीं रखते, इसके चलते पुलिस को भी उनको पकड़ने में मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी वारदात करने जाते समय मिलने का स्थान तय करते हैं। इसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के सभी सदस्य तय समय पर गांव से बाहर सड़क किनारे झाडियों में छुपकर खडे हो जाते है। उनको लेने के लिए पुन: कार तय स्थान पर आती है एवं उक्त कार की पहचान के लिए कार के ऊपर फोग लाइट लगी होती हैं। जिसे देखकर आरोपी कार आते ही कार पर टॉर्च की रोशनी डालकर इशारा करते हैं और कार रुकने पर बैठकर फरार हो जाते है।

आरोपियों ने तीन राज्यों में नौ वारदातें कबूली

थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई वारदातें कबूली है। जिनमें सिरेाही के नितोडा सरुपगंज गांव में 23-24 मई की रात्रि को पांच मकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी करना, रेवदर में 11-12 मई की रात्रि को तीन-चार मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करना, सिरोही कस्बे में 30 अप्रैल व 1 मई की रात्रि को चार पांच मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देना, पाली- जोधपुर रोड पर पाली से करीब 20 किमी आगे हाईवे पर एक गांव में रात्रि को चार पांच घरों के ताले तोड़कर नकदी चोरी करना, पाली में ओम बन्ना मंदिर व सोजत के बीच एक गांव में रात्री को तीन चार घरों के ताले तोड़कर वारदात करना, गुजरात राज्य के दाहोद व गोधरा के बीच एक गांव में तीन मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करना, सांडेराव टोल प्लाजा ( पाली ) से करीब 8-10 किमी . आगे गांव में रात्री को पांच मकानों के ताले तोडना व एक मकान से नकदी व चांदी के जेवरात चोरी करना, झालावाड़ पाटन में कोटा बायपास रोड पर रात्रि को तीन मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करना, रतलाम के ब्यावरा गांव में रात्रि को सात-आठ मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करना कबूला है।

चोरों को पकड़ने में इस टीम का रहा योगदान

एसपी ने बताया कि अंतर्राज्यीय गैंग को पकड़ने में सरूपगंज थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित, एएसआई राजेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल, बाबुलाल, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, तेजाराम, छगनलाल, रामलाल, दिनेश कुमार व सुखदेव की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही। इसके अलावा हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल व बाबूलाल का विशेष योगदान रहा।

Related Post