नीमच जिले के जावद मैं ऐसा लग रहा है कि भाजपा नेताओं का पारा आसमान पर दिखाई दे रहा है। कहीं आम लोगों को डराने धमकाने तो अब पटवारी को तहसील कार्यालय में घुसकर धमकाने और जमीन को नगर पालिका की बताने को लेकर दबाव बनाने का मामला सामने आया। साथ ही साथ पटवारी को जावद क्षेत्र में धुआ निकालने की धमकी तक दे डाली।
दरअसल जब मामला पटवारी संघ के संज्ञान में आया तो पटवारी संघ पूरे मामले में बंद कमरे में आज एसडीएम शिवानी गर्ग को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता सोहन माली, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें बताया गया कि हाल ही में चीता खेड़ा के पटवारी बहादुर सिंह डाबी की नोटिस के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और फिर जावद मंत्री जी के क्षेत्र में मंत्री के खास लोग जावद नगर पालिका अध्यक्ष सोहन माली, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू व उपाध्यक्ष द्वारा तहसील कार्यालय में घुसकर पटवारी विजय कुमार सेवक को धमकाने का मामला का मामला सामने आया। भाजपा नेताओं की धमकी के बाद पटवारी का बीपी और शुगर हाई हो गया। ऐसे में पटवारी संघ को इस बात का पता चला तो पटवारियों में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।
क्या होगी एफआईआर, या राजनीतिक भारी
खैर अब देखना होगा कि तहसील कार्यालय में घुसकर जावद नगर पालिका अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष द्वारा शासकीय कर्मचारी पटवारी को धमकाने और जमीन को हेरफेर करने को लेकर दबाव बनाने का मामला सामने आया और जिसकी शिकायत पटवारी संघ ने एसडीएम जावद को की। अब क्या ऐसे मामले में प्रशासन इन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित धमकाने का मामला दर्ज करेगा या फिर मंत्री के खास होने का फायदा यह लोग उठाएंगे और ऐसे ही गुंडागर्दी करते रहेंगे।