ताजासमाचार

रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला, एक अतिक्रमणता ने दिया अंतिम नोटिस का जवाब, दो सत्ता के नशे में मदहोश, सांसद मंत्री के साथ फोटो, क्या चलेगी मामा की जेसीबी 

रतनगढ़ - May 24, 2023, 2:30 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ नगर के मुक्तिधाम रोड स्थित सुलभ कंपलेक्स के पास में सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में पटवारी पंचनामा रिपोर्ट में उपाध्यक्ष पति, नगर परिषद पार्षद व एक अन्य व्यक्ति को नोटिस जारी किए गए थे। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रशासन के पहले नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद में अंतिम नोटिस तहसील कार्यालय से जारी किया गया था जिसकी अंतिम दिनांक 22 मई बताई जा रही है। 

तहसील कार्यालय से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में महेश सुतार नामक व्यक्ति ने अपना जवाब पेश किया लेकिन नपा उपाध्यक्ष पति व नगर परिषद पार्षद ने प्रशासन के नोटिस का कोई जवाब पेश नहीं किया। हालांकि तहसील कार्यालय में पत्र देकर  समय मांगा गया है, जिस पर अधिकारी द्वारा 1 मई अगली सुनवाई की तारीख लगाई गई है। 

खैर अब देखना यह होगा कि सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला सुर्खियां बटोर चुका है और तहसील कार्यालय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नोटिस भी जारी किए गए हैं। तो क्या अब मामा शिवराज की जेसीबी भी सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगी और बेशकीमती सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमणता के चंगुल से मुक्त कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। 

सांसद व मंत्री के साथ फोटो, क्या होगी निष्पक्ष कार्यवाही

सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में जिन 3 लोगों को नोटिस जारी किया गया, उसमें से दो व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से जुड़े होकर सांसद और विधायक के साथ आए दिन फोटो खिंचवाते रहते हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि मामा शिवराज के तो सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश हैं। ऐसे में क्या रतनगढ़ प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करेगा या फिर सांसद विधायक के साथ फोटो वाले नेताओं के दबाव में मामला ठंडे बस्ते में दिखाई देगा। 

Related Post